Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
493. मानव शरीर में यूरिया की अधिकतम मात्रा किसमें पायी जाती है ?
- (A) रक्त में
- (B) मूत्र में
- (C) वृक्क में
- (D) हृदय में
494. अपोहन का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है ?
- (A) फेफड़े
- (B) यकृत
- (C) हृदय
- (D) वृक्क
495. निषेचन की क्रिया कहाँ होती है ?
- (A) गर्माशय में
- (B) अंडग्रंथी में
- (C) अण्डवाहिनी में
- (D) इनमें से कोई नहीं
496. गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?
- (A) एक्स किरणों
- (B) अल्ट्रावायलेट किरणें
- (C) गामा किरणों
- (D) अल्ट्रासाउण्ड
497. स्त्रियों की नसबंदी को कहा जाता है ?
- (A) वैसेक्टोमी
- (B) साइकेडेमी
- (C) ट्यूबेक्टोमी
- (D) न्यूरेटोमी
498. भ्रूण के विकास के लिए निम्नलिखित में किस अंग के द्वारा खाद्य की पूर्ति की जाती है ?
- (A) गर्भाशय
- (B) अण्डाशय
- (C) अपरापोषिका
- (D) बीजाण्डसन
499. पुरुषों की नसबंदी को क्या कहते हैं ?
- (A) वैसेक्टोमी
- (B) साइकेडेमी
- (C) न्यूरेटोमी
- (D) ट्यूबेक्टोमी
500. निम्नलिखित में से कौन एक ग्रन्थि नहीं है ?
- (A) थाइरॉइड
- (B) अग्न्याशय
- (C) यकृत
- (D) जठर
501. Rh फैक्टर का नाम किससे सम्बन्धित है ?
- (A) भालू से
- (B) बिल्ली से
- (C) मनुष्य से
- (D) बन्दर से
502. मस्तिष्क के किस भाग में भूख लगने व भोजन से दृप्टि की अनुभूति कराने के केन्द्र स्थित होते हैं ?
- (A) मस्तिष्क गोलार्द्ध में
- (B) हाइपोथैलेमस में
- (C) अनुमस्तिष्क में
- (D) इनमें से कोई नहीं
503. मानव मस्तिष्क में बुद्धि का केन्द्र है ?
- (A) सेरेबेलम
- (B) मेडुला आबलांगटा
- (C) सेरेब्रम
- (D) इनमें से कोई नहीं
504. सेरेब्रम किससे से सम्बन्धित है ?
- (A) यकृत
- (B) नाड़ी
- (C) हृदय
- (D) मस्तिष्क
0 Comments