Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

625. थैलेसीमिया एक वंशानुगत बीमारी है, जो कि निम्नलिखित को प्रभावित करती है?

  • (A) खून
  • (B) दिल
  • (C) फेंफडे
  • (D) इनमें से कोई नही

626. एलोसोम होते है?

  • (A) पादप हार्मोन
  • (B) कोशिकांग
  • (C) लिंग गुणसूत्र
  • (D) ऐलील

627. निम्नलिखित में से कौनसी बीमारी/बीमारियाँ एक उत्परिवर्ती जीन के कारण होती है?

  • (A) सिकुल सैल एनीमिया
  • (B) हीमोफिलिया
  • (C) थैलेसीमीया
  • (D) उपर्युक्त सभी

628. यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे का O, तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा?

  • (A) A या B या AB या O
  • (B) A या B
  • (C) A या B या O
  • (D) A या AB या O

629. रक्त-समूह O की माता का बच्चा रक्त-समूह O का है, बच्चे का पिता किस रक्त-समूह का हो सकता है?

  • (A) [B]
  • (B) केवल A या B
  • (C) केवल AB
  • (D) केवल O

630. यदि माता का रुधिर वर्ग ‘O’ तथा पिता का रुधिर वर्ग ‘AB’ है, तो संतान का रुधिर वर्ग होगा?

  • (A) O एवं AB
  • (B) B एवं AB
  • (C) AB एवं A
  • (D) A एवं B

631. ऐम्निओटिक द्रव की कोशिकाओं में किसकी उपस्थिति की जांच से भ्रूणीय शिशु का लिंग-निर्धारण कर सकते है?

  • (A) लिंग गुणसूत्र
  • (B) बार पिण्ड
  • (C) काइनेटोकोर
  • (D) काएज्मैटा

632. इनमें से कौनसे गुणसूत्रों वाला व्यक्ति क्लाइनफेक्टर सिंड्रोम होगा?

  • (A) XX
  • (B) XXY
  • (C) XO
  • (D) XY

633. मनुष्य के किस लक्षण की वंशागति के लिए एक से अधिक जीन जोड़ियाँ काम करती है?

  • (A) फिनाइलकीटोनूरिया
  • (B) त्वचा का रंग
  • (C) हंसियाकार रुधिराणु ऐनिमिया
  • (D) वर्णान्धता

634. वे जीन जो Y-गुणसूत्र के असमजात खण्ड में होते हैं कहलाते है?

  • (A) ऑटोसोमी
  • (B) होलैन्ड्रिक
  • (C) पूर्णत: लिंग-सहलग्न
  • (D) उत्परिवर्ती

635. हंसियाकार रुधिराणु ऐनिमिया की वंशागति में अपूर्ण प्रभाविता किस जीनोटाइप से उद्घाटित होती है?

  • (A) AS
  • (B) AA
  • (C) SS
  • (D) इनमें से कोई नही

636. मानव का इनमें से कौनसा लक्षण आनुवंशिकी नही हो सकता है?

  • (A) इनैमलविहीन दांत
  • (B) इन्फ्लुएंजा
  • (C) युक्तांगुलिता
  • (D) चौड़े नथुने

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *