Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
661. मानव में ऑटोसोम्स की कुल संख्या है?
- (A) 11 जोड़ी
- (B) 16 जोड़ी
- (C) 22 जोड़ी
- (D) 23 जोड़ी
662. किस रुधिर वर्ग के व्यक्ति में ऐन्टीजेन A और B होते है परन्तु एंटीबॉडी नही होता है?
- (A) B
- (B) O
- (C) A
- (D) AB
663. मानव के अधिकांश लिंग-सहलग्न लक्षणों के जीन्स होते है?
- (A) X गुणसूत्र में
- (B) Y गुणसूत्र में
- (C) ऑटोसोम्स में
- (D) इन सब में
664. मानव में सन्तान के लिंग का निर्धारण कैसे होगा?
- (A) पिता के लिंग गुणसूत्रों से
- (B) शुक्राणु के माप से
- (C) अण्डाणु के माप से
- (D) माता के लिंग गुणसूत्रों से
665. बार बॉडी कहाँ होता है?
- (A) शुक्राणुओं में
- (B) पुरुष की दैहिक कोशाओं में
- (C) अण्डाणुओं में
- (D) स्त्री की दैहिक कोशाओं में
666. एक वर्णान्ध नारी सामान्य पुरुष से विवाह करती है तो इसके बच्चे होंगे?
- (A) वर्णान्ध पुत्र एवं पुत्रियाँ
- (B) वर्णान्ध पुत्र एवं वाहक पुत्रियाँ
- (C) सामान्य पुत्र व पुत्रियाँ
- (D) वर्णान्ध पुत्रियाँ व सामान्य पुत्र
667. वर्णान्ध व्यक्ति किन रंगों में भेद नही कर सकता है?
- (A) हरे एवं पीले
- (B) लाल एवं पीले
- (C) लाल एवं हरे
- (D) सभी रंग
668. जीन स्तर पर होने वाले अल्प परिवर्तनों को कहते है?
- (A) उत्क्रमित उत्परिवर्तन
- (B) अग्रगामी उत्परिवर्तन
- (C) बिंदु उत्परिवर्तन
- (D) क्रोमोसोमी उत्परिवर्तन
669. बिंदु उत्परिवर्तन के कारण उत्पन्न रोग की एक उत्कृष्ट उदहारण?
- (A) हंसियाकार रुधिराणु एनीमिया
- (B) थैलैसीमिया
- (C) डाउन सिंड्रोम
- (D) इनमें से कोई नही
670. प्राणघातक उत्परिवर्तन में किस एन्जाइम का संश्लेषण नही होता है?
- (A) DNA पोलीमरेज
- (B) RNA पोलीमरेज
- (C) टाइरोसिनेज
- (D) इनमें से कोई नही
671. लुप्तबोध उत्परिवर्तन का एक उदहारण है?
- (A) रंजकहीनता
- (B) हंसियाकार रुधिराणु एनीमिया
- (C) वर्णान्धता
- (D) हीमोफिलिया
672. उत्परिवर्तन किसमें होते है?
- (A) इंट्रोस
- (B) सिस्ट्रोंस
- (C) प्रोटीन्स
- (D) RNA
0 Comments