GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -71
1.1940 के व्यक्तिगत सत्याग्रह के लिए गांधीजी ने किसे चुना था?
2.कश्मीर में झीलों के भंडार “करेवा” किस लिए जाने जाते हैं?
3.महाबलीपुरम के शोर मंदिर का निर्माण किसने कराया?
4.‘विश्वास, आज्ञापालन, संघर्ष’ नारा किसने दिया था?
5.निम्नलिखित में किस नदी का उपयोग ओलिव रिडले कछुआ अंडे देने के लिए करते हैं?
6.ओज़ोन परत के क्षरण के लिए क्या ज़िम्मेदार है?
7.इनमें से कौन सा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निवेश और उत्पादन क्रेडिट प्रदान करने वाले संस्थानों के लिए सर्वोच्च वित्त पोषण एजेंसी है?
8.भुगतान संतुलन के संदर्भ में, मर्चेंडाइज निर्यात, जो विदेशों में माल की बिक्री का संदर्भ देता है, निम्नलिखित में से कौन सा है?
9.आम तौर पर आर्थिक विकास किसके साथ मिलकर होता है?
10.भारत के प्रधानमंत्री का आवास 7 रेस कोर्स रोड साधारण रूप से किस नाम से जाना जाता है?
0 Comments