हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

371. हरियाणा में थानेसर से 25कि०मी० पश्चिम में कौन सा महत्त्वपूर्ण तीर्थ स्थल स्थित है जिसको हरियाणा और उसके समीपवर्ती क्षेत्रो में वही स्थान प्राप्त है जो पूर्व में गया तीर्थ को है?

  • (A) पेहोवा
  • (B) पाण्डू-पिण्डारा
  • (C) सफीदों
  • (D) पंचवटी

372. जिला जीन्द के समीप जीन्द-गोहाना मार्ग पर कौन सा प्राचीन धर्म-स्थल है जहां पर प्रत्येक वर्ष सोमवती अमावस्या के दिन मेला लहता है?

  • (A) हंसडैहर
  • (B) पाण्डू – पिण्डारा
  • (C) सफीदों
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

373. जिला कुरुक्षेत्र के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के उत्तर-पश्चिम में एक कि० मी० की दूरी पर से कौन सा प्राचीन तीर्थ स्थल स्थित है?

  • (A) अनरक तीर्थ
  • (B) कुबेर तीर्थ
  • (C) मारकाण्डेय तीर्थ
  • (D) प्राची तीर्थ

374. प्रदेश में भादों के महीने की नौमी के दिन गुग्गपीर की पूजा के बाद निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य किया जाता हैं?

  • (A) छड़ी नृत्य
  • (B) धमाल नृत्य
  • (C) डमरु नृत्य
  • (D) लूर नृत्य

375. कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप कुरुक्षेत्र-पेहवा रोड पर निम्नलिखित में से कौन सा तीर्थ स्थल स्थित है, जिसे भगवान विष्णु का स्थाई निवास स्थल माना जाता हैं?

  • (A) ब्रह्म सरोवर
  • (B) मारकाण्डेय तीर्थ
  • (C) सन्निहित तीर्थ
  • (D) कालेश्वर तीर्थ

Categories: Haryana GK

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *