हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

376. जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के समीप स्थित अक्षयवट के चारों ओर पक्के चबूतरे का निर्माण महराज दरभंगा द्वारा कब करवाया गया था?

  • (A) सन 1930 में
  • (B) सन 1924 में
  • (C) सन 1949 में
  • (D) सन 1932 में

377. जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकराचार्य के मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था?

  • (A) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
  • (B) महराज दरभंगा ने
  • (C) स्वामी विशुद्धानन्द ने
  • (D) काश्मीर के राजा ने

378. हरियाणा के मेवात क्षेत्र में बड़े – बड़े नक्कारों, डफ और मंजीरों के साथ निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य प्रचलित हैं?

  • (A) छठी नृत्य
  • (B) घोड़ा नृत्य
  • (C) धमाल नृत्य
  • (D) मंजीरा नृत्य

379. प्रदेश पुरुषों में बीनों,खंजरी, तुम्बे, बांसुरी, खरताल पर, चांदनी रात में खुले मैदान में निम्नलिखित में कौन सा नृत्य किया जाता हैं?

  • (A) मंजीरा नृत्य
  • (B) धमाल नृत्य
  • (C) डमरु नृत्य
  • (D) लूर नृत्य

380. कुरुक्षेत्र-पेहोवा मार्ग पर स्थित बिरला मन्दिर को श्री जुगल किशोर बिरला द्वारा कब बनावाया गया था?

  • (A) 1950 में
  • (B) 1955 में
  • (C) 1965 में
  • (D) 1978 में

    Categories: Haryana GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *