हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

381. मराठा सरदार मंगल रघुनाथ जी ने पानीपत की तिसरी लड़ाई के बाद पानीपत में निम्नलिखित में से कौन सा मन्दिर बनवाया था?

  • (A) रुद्र मन्दिर
  • (B) देवी तालाब का शिव मन्दिर
  • (C) हनुमान मन्दिर
  • (D) देवी मन्दिर

382. फरीदाबाद से लगभग 55कि० मी० की दूरी पर स्थित वंचारी गांव में निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीन मन्दिर स्थित हैं?

  • (A) चामुण्डा देवी का मन्दिर
  • (B) दाऊजी का मन्दिर
  • (C) आदिति का मन्दिर
  • (D) पंचवटी मन्दिर

383. गुड़गांव ग्राम में स्थित माता शीतला देवी का मन्दिर महाराज भरतपुर द्वारा कब बनवाया गया था?

  • (A) सन 1645 में
  • (B) सन 1620 में
  • (C) सन 1650 में
  • (D) सन 1648 में

384. पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्धालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है,ऎसी धारणा है ?

  • (A) शेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
  • (B) गौस अलीशाह का दरगाह
  • (C) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह
  • (D) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह

385. नारनौल से करीब दस कि० मी० दूर गांव धरसूं में किस प्रसिद्ध संत की दरगाह स्थित है?

  • (A) शेख निजामुद्दीन
  • (B) हजरत शाह कलमुद्दीन हमजापीर हुसैन
  • (C) मीर शाह
  • (D) शेख जुनैद

    Categories: Haryana GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *