हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

386. कुरुक्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन सा मन्दिर गिरि समप्रदाय के सिद्ध फकीर बाबा शिव गिरि महराज द्वारा बनाया गया था?

  • (A) लक्ष्मी नारायण मन्दिर
  • (B) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर
  • (C) नारायण मन्दिर
  • (D) दुखभंजनेश्वर मन्दिर

387. महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?

  • (A) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर(थानेसर)
  • (B) दुखभंजनेश्वर मन्दिर(कुरुक्षेत्र)
  • (C) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
  • (D) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर(कुरुक्षेत्र)

388. हरियाणा में निम्नलिखित में से किस धार्मिक स्थान पर,सूर्य ग्रहण के अवसर पर भारत भर से लाखों य़ात्री स्नान व धर्मानुष्ठान के लिए आते हैं?

  • (A) कुरुक्षेत्र
  • (B) गुड़गांव
  • (C) जगाधरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

389. प्रदेश में पारम्परिक आभूषणों में निम्नलिखित में से कौन सा आभूषण पुरुषों द्वारा पहना जाता हैं?

  • (A) गोफ
  • (B) तागड़ी
  • (C) कड़ी
  • (D) नाड़ा

390. गुरुग्राम जिले में इस्लामपुर नामक स्थान पर भादों मास के नौवें दिन कौन सा मेला लगता हैं?

  • (A) यमुना स्नान
  • (B) गूगा नौमी
  • (C) नागपूजा
  • (D) शिव मेला

Categories: Haryana GK

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *