हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

391. रोहतक जिले में लाखन माजरा नामक स्थान पर “मंजी साहब का गुरुद्वारा” स्थित है यहां पर निम्नालिखित में से कौन सा त्यौहार मनाया जाता हैं?

  • (A) बावन द्वादशी
  • (B) मेला सत्वा तीज
  • (C) मोहोला हल्ला का त्योहार
  • (D) माणु मेला

392. रोहतक जिले के दुबलधन माजरा नामक स्थान पर फाल्गुन सुदी द्वादशी (फरवरी-मार्च) को कौन सा मेला लगता हैं?

  • (A) मेला बाबा बूढा
  • (B) मेला माता
  • (C) मेला देवी
  • (D) मेला श्यामजी

393. जिला सोनीपत में किस स्थान पर फाल्गुन सुदी-9(फरवरी, मार्च) में डेरा नग्न बालकनाथ का मेला लगता हैं?

  • (A) चुलकाना (तहसील सोनीत)
  • (B) बेगा (तहसील सोनीपत)
  • (C) मेहरीपुर (तहसील सोनीपत)
  • (D) रभड़ा (तहसील गोहाना)

394. चिश्ती सम्प्रदाय के प्रमुख सूफी संत बू अलीशाह कलंदर ने प्रदेश में किस स्थान को अपनीसाधना का प्रमुख केन्द्र बनाया था?

  • (A) रोहतक
  • (B) पानीपत
  • (C) गुरुग्राम
  • (D) सोनीपत

395. रोहतक में स्थित किस मस्जिद को, जो पहले मन्दिर था, औरंगजेब के शासनकाल में मस्जिद का रूप दिया गया था।

  • (A) लाल मस्जिद
  • (B) काजी की मस्जिद
  • (C) दीनी मस्जिद
  • (D) इनमें से कोई नही

Categories: Haryana GK

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *