मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

346. निम्नलिखित में से किस स्थान के निकट (लगभग 2 किमी. दूर) दो प्रमुख नदियों का उद्गम है?

  • (A) अमरकंटक
  • (B) महू
  • (C) छिंदवाड़ा
  • (D) ग्वालियर

347. मध्य प्रदेश साहित्य परिषद द्वारा अखिल भारतीय महाराज वीरसिंह देव पुरस्कार किस विधा के लिए दिया जाता है?

  • (A) आलोचना
  • (B) कविता
  • (C) समाज विज्ञान
  • (D) उपन्यास

348. मध्य प्रदेश की प्रमुख नदी नर्मदा के शुद्धिकरण हेतु प्रदूषण की रोकथाम का कार्य कब प्रारम्भ हुआ था?

  • (A) मार्च, 1988
  • (B) अगस्त, 1986
  • (C) नवम्बर, 1986
  • (D) जनवरी, 1987

349. नर्मदा नदी के शुद्धिकरण के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा स्थान नहीं शामिल है?

  • (A) होशंगाबाद
  • (B) अमरकंटक
  • (C) महेश्वर
  • (D) ओंकारेश्वर

350. नर्मदा की 41 सहायक नदियां हैं। इन सभी नदियों का जल किसमें गिरता है?

  • (A) मन्तार की खाड़ी
  • (B) बंगाल की खाड़ी
  • (C) खम्भात की खाड़ी
  • (D) कच्छ की खाड़ी

    Categories: MP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *