मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

356. मध्य प्रदेश के कुछ प्रमुख समाचार पत्रों व उनके प्रकाशन स्थलों के युग्मों में से कौन सा गलत है?

  • (A) नवीन दुनिया – जबलपुर
  • (B) नई दुनिया – इन्दौर
  • (C) एम. पी. क्रानिकल – भोपाल
  • (D) हिन्दी हेराल्ड – उज्जैन

357. मध्य प्रदेश में चल रही सिंचाई परियोजना व नदियों के युग्मों में से कौन-सा जोड़ा गलत है?

  • (A) बाण सागर परियोजना – सोन नदी
  • (B) माही परियोजना – सिन्धु नदी
  • (C) सम्राट अशोक सागर -हलाली नदी
  • (D) राजघाट परियोजना – बेतवा नदी

358. मध्य प्रदेश की सिंचाई परियोजना व उनसे सम्बन्धित जिलों के युग्मों में से कौन सा गलत है?

  • (A) पेंच परियोजना-छिंदवाड़ा
  • (B) थांवर परियोजना-मण्डला
  • (C) कोलार परियोजना-सतना
  • (D) कोलार परियोजना-सीहोर

359. मध्य प्रदेश की नर्मदा घाटी विकास परियोजना में निम्न में से कौन सी परियोजना शामिल नहीं हैं ?

  • (A) महेश्वर सागर परियोजना
  • (B) इन्दिरा सागर परियोजना
  • (C) ओंखारेश्वर परियोजना
  • (D) रविशंकर सागर परियोजना

360. भोपाल गैस कांड किस तिथि को हुआ था?

  • (A) 2 दिसम्बर, 1984
  • (B) 4 नवम्बर, 1984
  • (C) 31 अक्टूबर, 1984
  • (D) 3 दिसम्बर, 1984

    Categories: MP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *