मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

321. मध्य प्रदेश का ‘इकबाल सम्मान’ किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?

  • (A) ललित कलाओं के क्षेत्र में
  • (B) उर्दू में सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक लेखन हेतु
  • (C) हिन्दी साहित्य में सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक लेखन हेतु
  • (D) सांस्कृतिक विकास में योगदान के लिए

322. समाजसेवा हेतु दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?

  • (A) श्री रविशंकर शुक्ल पुरस्कार
  • (B) इन्दिरा गांधी पुरस्कार
  • (C) सरिता शर्मा पुरस्कार
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

323. पत्रकारिता के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?

  • (A) रजनी शर्मा पुरस्कार
  • (B) यमुना सिंह पुरस्कार
  • (C) नरेन्द्र तिवारी स्मृति पुरस्कार
  • (D) कामता सिंह स्मृति पुरस्कार

324. मध्य प्रदेश साहित्य परिषद् द्वारा सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक रचनाओं हेतु निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार नहीं दिया जाता है?

  • (A) रजनी शर्मा पुरस्कार
  • (B) पद्मलाल पन्नालाल बख्शी पुरस्कार
  • (C) वीरसिंह देव पुरस्कार
  • (D) आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार

325. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संगीत में कौन सी फेलोशिप दी जाती है?

  • (A) उस्ताद दया शंकर सिंह फेलोशिप
  • (B) उस्ताद अलाउद्दीन खां फेलोशिप
  • (C) उस्ताद मुनीर खां फेलोशिप
  • (D) उपयुक्त सभी

    Categories: MP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *