हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान

191. इनमें से कौन सी जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाया गया है ?

  • (A) बुढ़ापा
  • (B) अपनापन
  • (C) सजावट
  • (D) कठोरता

192. इनमें से कौन सी शब्द समूहवाचक संज्ञा है ?

  • (A) सभा
  • (B) मिठास
  • (C) सोना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

193. इनमें से कौन सी शब्द पुंलिंग है ?

  • (A) गिलास
  • (B) अदालत
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

194. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?

  • (A) राम पत्र लिखता है
  • (B) मैं बालक को जगवाता हूँ
  • (C) गेहूँ पिस रहा है
  • (D) मदन गोपाल को हँसा रहा है

195. निम्नलिखित मिश्र वाक्यों में से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है ?

  • (A) मैं चाहता हूँ कि आप यही रहें
  • (B) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी
  • (C) मैं कहता हूँ कि तुम भोपाल जाओ
  • (D) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *