हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान
206. इनमें कौन-सा विराम चिह्न ऐसा है जो हिन्दी में अंग्रेजी भाषा से नहीं लिया गया है ?
- (A) ,
- (B) ?
- (C) ;
- (D) ।
207. वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए ?
- (A) राम के धनुष भंग करते ही
- (B) दूसरे राजाओं के
- (C) वक्ष पर साँप लोटने लगे
- (D) कोई त्रुटि नहीं
208. वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए ?
- (A) तुम कक्षा में आते हो
- (B) कोई त्रुटि नहीं
- (C) साथ क्यों नहीं लाते
- (D) तो तुम्हारी पुस्तक
209. समुद्र मंथन करना का अर्थ है ?
- (A) घोर तप करना
- (B) कठोर परिश्रम करना
- (C) दृढ प्रतिज्ञा करना
- (D) उद्देश्य को प्राप्त करना
210. विरोध करना के लिए सही मुहावरा है ?
- (A) सिर झुकाना
- (B) सिर उठाना
- (C) सिर कटाना
- (D) सिर चढ़ाना
0 Comments