हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान
451. किस कारक में `से ` विभक्ति का प्रयोग साधन के अर्थ में होता है?
- (A) कर्ता
- (B) अपादान
- (C) सम्प्रदान
- (D) करण
452. ऐ रमेश ! यहा आओ, इस वाक्य में कोनसा कारक है?
- (A) कर्ता
- (B) अधिकरण
- (C) करण
- (D) संबोधन
453. संस्कर्त के आकारांत शब्द होते है?
- (A) पुलिंग
- (B) स्त्रीलिंग
- (C) A एवं B दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
454. साकार में उपसर्ग है?
- (A) सा
- (B) आर
- (C) साक
- (D) स
455. चिड़िया का बहुवचन क्या होगा?
- (A) चिड़ियाओ
- (B) चिड़ियाँ
- (C) चिड़ियों
- (D) यह सभी
0 Comments