हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान
461. भाषा का निर्माण इनके संयोग से होता है?
- (A) विचार
- (B) शब्द
- (C) ध्वनि चिन्ह
- (D) वाक्य
462. भाषा शब्द की उत्पति किस धातु से हुई है?
- (A) भाष्य
- (B) भाष्यम्
- (C) भाष्
- (D) भास
463. हिंदी भाषा का कोनसा रूप मानक हिंदी के रूप में स्वीकार किया गया है?
- (A) पहाड़ी हिंदी
- (B) पूर्वी हिंदी
- (C) पश्चिमी हिंदी
- (D) खड़ी बोली
464. निम्नलिखित में से हिंदी भाषा की लिपि है?
- (A) देवनागरी
- (B) ग्रीक
- (C) अर्मायिक
- (D) रोमन
465. हिंदी भाषा में बोलियों की संख्या है?
- (A) 15
- (B) 18
- (C) 22
- (D) 25
0 Comments