हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान
331. एक तो करेला आप तीता दूजा नीम चढ़ा’ का अर्थ है ?
- (A) एक बुरा तो दूसरा उससे भी बुरा
- (B) बुरे का अच्छे से संग होना
- (C) बुरे व्यक्ति की बुरी संतान
- (D) बुरे का और बुरे से संग होना
332. निम्नलिखित में से कौन शब्द-शक्ति का भेद (प्रकार) नहीं है ?
- (A) अभिधा
- (B) रस
- (C) व्यंजना
- (D) लक्षणा
333. जस दूल्हा तन बनी बराता का अर्थ है ?
- (A) सुन्दर वस्तु के साथ ही सुन्दर वस्तु का मेल होना
- (B) बेढंगा होना
- (C) संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है
- (D) सभी साथी एक ही जैसे
334. नाश कर देना के लिए सही मुहावरा है ?
- (A) पानी भरना
- (B) पानी में आग लगाना
- (C) पानी फेर देना
- (D) पानी-पानी होना
335. दिल पक जाना का अर्थ है ?
- (A) अत्यन्त पीड़ित होना
- (B) अच्छा लगना
- (C) कष्ट पहुँचना
- (D) प्रेम न होना
0 Comments