हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान
346. जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई का अर्थ है ?
- (A) दूसरे के कष्ट को अनुभव करना
- (B) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है
- (C) दयालु होना
- (D) कठोर होना
347. समुद्र मंथन करना का अर्थ है ?
- (A) घोर तप करना
- (B) कठोर परिश्रम करना
- (C) उद्देश्य को प्राप्त करना
- (D) दृढ प्रतिज्ञा करना
348. निम्नलिखित में से विराम चिह्न नहीं है ?
- (A) पूर्ण विराम
- (B) अवतरण
- (C) निर्देशक चिह्न
- (D) अलप विराम
349. वाक्य के घटक होते है ?
- (A) उद्देश्य और विधेय
- (B) कर्म और विशेषण
- (C) कर्म और क्रिया
- (D) कर्त्ता और क्रिया
350. सरल का विलोम होगा?
- (A) कठोर
- (B) गरल
- (C) दण्ड
- (D) कुटिल
0 Comments