सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
341. स्वराज पार्टी के संस्थापक कौन थे?
- (A) मोतीलाल नेहरु और सी.आर. दास
- (B) सी.आर दास और जवाहरलाल नेहरु
- (C) ऐनी बेसेंट और कर्नल अल्काट
- (D) केशवचन्द्र सेन और रवीन्द्रनाथ टैगोर
342. खाकसार पार्टी के संस्थापक का नाम बताएँ ?
- (A) आल्लामा मशरिकी
- (B) एन.एम. जोशी
- (C) अब्दुल गफ्फार खां
- (D) अल्ला बख्श
343. आजाद मुस्लिम कांफ्रेंस के संस्थापक का नाम बतायें ?
- (A) सलीम उल्ला
- (B) सैयद अहमद खां
- (C) अल्ला बख्श
- (D) इनमें से कोई नहीं
344. इनमें से किस शहर को “दक्षिण भारत का मैन्चेस्टर” कहा जाता है?
- (A) कोयम्बटूर
- (B) मदुरई
- (C) बंगलुरु
- (D) चेन्नई
345. किस ब्रिटिश अर्थशास्त्री ने कहा था कि जनसंख्या वृद्धि खाद्य आपूर्ति को जल्द ही पार कर देगी ?
- (A) मार्टिन लूथर
- (B) केन्स
- (C) माल्थस
- (D) डेविड रिकार्डो
346. इनमे से किस राज्य सरकार ने संचार सुपर एक्सप्रेस का निर्माण करने की घोषणा की है ?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) झारखण्ड
- (C) राजस्थान
- (D) मणिपुर
347. दिल्ली की राजकीय भाषा है ?
- (A) उर्दू
- (B) पंजाबी
- (C) हिन्दी
- (D) अंग्रेजी
348. दिल्ली का राजकीय पक्षी कौन-सा है ?
- (A) गौरैया
- (B) हंस
- (C) तीतर
- (D) इनमें से कोई नहीं
349. दिल्ली के पूर्व में कौन-सा राज्य है ?
- (A) पंजाब
- (B) हरियाणा
- (C) राजस्थान
- (D) उत्तर प्रदेश
350. दिल्ली के किस महान शासक को “राय पिथौरा” भी कहा था ?
- (A) अन्ना जी चौहान को
- (B) पृथ्वीराज चौहान को
- (C) अनंगपाल द्वितीय को
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments