सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

391. निम्नलिखित में से किसने ‘ऋषि आन्दोलन’ चलाया था?

  • (A) शेख़ नुरुद्दीन
  • (B) बिठोवा
  • (C) रामानन्द
  • (D) चैतन्य महाप्रभु

392. ‘आर्य’ शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है ?

  • (A) वीर
  • (B) यज्ञकर्ता
  • (C) विद्वान
  • (D) श्रेष्ठ या कुलीन

393. ऋग्वेद के दसवें मण्डल में किसका उल्लेख पहली बार मिलता है ?

  • (A) योद्धा
  • (B) चाण्डाल
  • (C) शूद्र
  • (D) पुरोहित

394. गुप्त काल के किस शासक को ‘कविराज’ कहा गया है?

  • (A) श्रीगुप्त
  • (B) स्कन्दगुप्त
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) चन्द्रगुप्त द्वितीय

395. टीपू सुल्तान ने अंग्रेज़ों के साथ युद्ध करते हुए कब वीरगति प्राप्त की?

  • (A) 1857 ई.
  • (B) 1769 ई
  • (C) 1793 ई.
  • (D) 1799 ई.

396. काँग्रेस ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का प्रस्ताव किस वर्ष पारित किया?

  • (A) 1941 में
  • (B) 1942 में
  • (C) 1940 में
  • (D) 1946 में

397. देवनागरी लिपि को राष्ट्रलिपि के रूप में कब स्वीकार किया गया था?

  • (A) 25 सितम्बर, 1949
  • (B) 23 सितम्बर, 1949
  • (C) 14 सितम्बर, 1949
  • (D) 21 सितम्बर, 1949

398. ‘गागर में सागर’ मुहावरे का अर्थ क्या है?

  • (A) संक्षेप में गहरी बात कहना
  • (B) छोटी बात को बहुत शब्दों में व्यक्त करना
  • (C) गगरी को सागर में डुबोना
  • (D) अपनी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना

399. किसने यह विचार प्रतिपादित किया कि ‘प्रत्येक गांव-पंचायत का गणराज्य होगा’ ?

  • (A) तिलक
  • (B) एनी बेसेंट
  • (C) महात्मा गांधी
  • (D) एम एन राय

400. आधुनिक पंचायती राज व्यवस्था का जनक किसे कहा जाता है ?

  • (A) मोहनलाल सुखाड़िया
  • (B) जवाहर लाल नेहरू
  • (C) सरदार पटेल
  • (D) राजीव गांधी

    Categories: GK Quiz

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *