सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
151. छोटी तीज का त्योहार हिन्दू पंचांग के अनुसार किस माह में मनाया जाता है ?
- (A) भाद्रपद
- (B) कार्तिक
- (C) श्रावण
- (D) चैत्र
152. बाबा गरियापुजा त्योहार मनाया जाता है ?
- (A) त्रिपुरा में
- (B) अरुणाचल प्रदेश में
- (C) हिमाचल प्रदेश में
- (D) इनमें से कोई नहीं
153. हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक सुलहकुल उत्सव आयोजित किया जाता है ?
- (A) आगरा में
- (B) अलीगढ़ में
- (C) बाराबंकी में
- (D) इटावा में
154. निम्नलिखित में से किस त्योहार में सूर्य की पूजा की जाती है ?
- (A) छठ
- (B) होली
- (C) दीपावली
- (D) इनमें से कोई नहीं
155. उत्तराखंड के किस मेले में दो गुटों के बीच पत्थर फेंकने की प्रथा है ?
- (A) देवीधुरा मेला
- (B) जौलजीवी मेला
- (C) गौचर मेला
- (D) गेंद मेला
156. पोंगल किस राज्य का चर्चित पर्व है ?
- (A) मध्य प्रदेश
- (B) तमिलनाडु
- (C) पंजाब
- (D) हरियाणा
157. दिलवाड़ा मन्दिर कहाँ स्थित है ?
- (A) माउण्ट आबू
- (B) द्वारिका
- (C) पुरी
- (D) इनमें से कोई नहीं
158. अढ़ाई दिन का झोपड़ा कहाँ स्थित है ?
- (A) फतेहपुर सीकरी
- (B) आगरा
- (C) दिल्ली
- (D) अजमेर
159. भोजशाला मन्दिर की अधिष्ठात्री देवी हैं ?
- (A) भगवती दुर्गा
- (B) भगवती लक्ष्मी
- (C) भगवती सरस्वती
- (D) भगवती पार्वती
160. चित्रगुप्त स्वामी मन्दिर जिसे चित्रगुप्त का एकमात्र मन्दिर माना जाता है, स्थित है ?
- (A) कांची में
- (B) पुरी में
- (C) उज्जैन में
- (D) मथुरा में
0 Comments