सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर
231. पाइरोमीटर (Pyrometer) निम्नलिखित में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है?
- (A) उच्च ताप
- (B) घनत्व
- (C) आद्रता
- (D) वायुमंडलीय दाब
232. आयोडीन के टिंचर (Tincture of Iodine) का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए होता है ?
- (A) कैंसर के इलाज के रूप में
- (B) स्टार्च की उपस्थिति के निर्धारण में
- (C) एंटीसेप्टिक के रूप में
- (D) इनमें से कोई नहीं
233. निम्नलिखित में से उस स्थान का नाम बताइए जहाँ पर सूफी संत निवास करते थे?
- (A) खानकाह
- (B) पायगाह
- (C) इबादतखाना
- (D) लीवान
234. निम्न अक्षांश यानी अधिक वर्षा और उच्च अक्षांश यानी कम वर्षा. इसके तथ्य के पीछे क्या कारण हो सकता है ?
- (A) समुद्र से दूरी
- (B) जलधाराएँ
- (C) ऊँचाई
- (D) वाष्पीकरण
235. सामान्यतः 600 ft. समुद्र की गहराई पर जाने से कितना तापक्रम कम हो जाता है ?
- (A) 10°
- (B) 100°
- (C) 150°
- (D) 200°
236. BRICS सम्मलेन 2017 किस देश में हुआ ?
- (A) शियामेन, चीन
- (B) मोस्को, रूस
- (C) दिल्ली, इंडिया
- (D) टोक्यो, जापान
237. हाल ही में ब्रह्मांड के सबसे गर्म ग्रह की खोज की गई है. उस ग्रह का नाम क्या है ?
- (A) जुम्ब्स – जी 1
- (B) पेंटास्ट्रीम 11-सी
- (C) केल्ट 9-बी
- (D) सोलर पॉवर – K1
238. भारत के पहले मानवरहित टैंक का नाम क्या है?
- (A) M60 Patton
- (B) Muntra
- (C) M60 Patton
- (D) Panzer 61
239. गुप्त वंश ने लगभग कितने वर्षों तक शासन किया ?
- (A) 300 वर्षों तक
- (B) 800 वर्षों तक
- (C) 600 वर्षों तक
- (D) 100 वर्षों तक
240. किस गुप्त शासक ने लिच्छवी वंश की राजकुमारी से विवाह किया ?
- (A) विक्रमादित्य
- (B) चन्द्रगुप्त प्रथम
- (C) स्कन्दगुप्त
- (D) समुद्रगुप्त
0 Comments