सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर

241. किस गुप्त राजा को विक्रमादित्य के नाम से भी जाना जाता था ?

  • (A) समुद्रगुप्त
  • (B) कुमारगुप्त
  • (C) चन्द्रगुप्त प्रथम
  • (D) चन्द्रगुप्त द्वितीय

242. महरौली (दिल्ली) के लौह स्तम्भ में किस शासक के विषय में जानकारी मिलती है?

  • (A) कुमारगुप्त
  • (B) विक्रमादित्य
  • (C) चन्द्रगुप्त प्रथम
  • (D) स्कन्दगुप्त

243. जनपद की जानकारी मिलती है ?

  • (A) मेहरौली लौह-स्तम्भ से
  • (B) बौद्ध साहित्य से
  • (C) अर्थशास्त्र से
  • (D) मठों से

244. वज्जि महाजनपद क्या था?

  • (A) व्यापारिक राज्य
  • (B) गणतंत्रीय
  • (C) सैनिक राज्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

245. जनपद में जाति-प्रथा किस पर आधारित थी?

  • (A) धर्म पर
  • (B) जन्म पर
  • (C) व्यवसाय पर
  • (D) आय पर

246. महाजनपद के गाँव का प्रधान क्या कहलाता था?

  • (A) मुखिया
  • (B) जिला अधिकारी
  • (C) ग्राम-प्रमुख
  • (D) इनमें से कोई नहीं

247. सूर्य के चारों तरफ एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता/लेती है?

  • (A) पृथ्वी
  • (B) मंगल
  • (C) वृहस्पति
  • (D) शुक्र

248. सुपर मून के समय चाँद लगभग कितना प्रतिशत बड़ा दिखता है?

  • (A) 5%
  • (B) 14%
  • (C) 50%
  • (D) 20%

249. निम्न में किसने “आइने-अकबरी” व “अकबरनामा” नामक पुस्तक लिखी है ?

  • (A) फैजी ने
  • (B) हकीम हुमाम ने
  • (C) अबुल फजल
  • (D) अब्दुल रहीम

250. किस मुगल शासक ने दिल्ली में लाल किला बनवाया था ?

  • (A) औरंगजेब
  • (B) जहांगीर
  • (C) अकबर
  • (D) शाहजहां

    Categories: GK questions

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *