सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर

261. संवैधानिक सभा की स्थापना किसके द्वारा हुई?

  • (A) क्रिप्स प्रस्ताव
  • (B) मांउटबेटन योजना
  • (C) कैबिनेट मिशन योजना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

262. शारदा अधिनियम किससे सम्बन्धित था?

  • (A) भारतीय साहित्य
  • (B) भारतीय विवाह व्यवस्था
  • (C) भारतीय अर्थव्यवस्था
  • (D) भारतीय प्रशासन

263. अन्तरिम सरकार में मुस्लिम लीग के सदस्य शामिल थे?

  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 9
  • (D) 7

264. ब्रिटिश शासन द्वारा भारत से धन निष्कासन के बारे में सर्वप्रथम किसने लिखा?

  • (A) तिलक
  • (B) दादा भाई नौरोजी
  • (C) रमेशचन्द्र गुप्ता
  • (D) अरविंद घोष

265. ‘मूर्तिदेवी साहित्य पुरस्कार किसने शुरू किया है?

  • (A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय, केन्द्रीय सरकार
  • (B) भारतीय विधा भवन
  • (C) भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
  • (D) साहित्य अकादमी

266. इकबाल सम्मान मध्य प्रदेश में किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?

  • (A) साम्प्रदायिक सदभावना
  • (B) रचनात्मक उर्दू लेखन
  • (C) शौर्य
  • (D) राष्ट्रीय एकता

267. राष्ट्रिय आय निकालने के लिए एन एन पी में से निम्नलिखित में से किसको घटाया जाता है ?

  • (A) पूंजी उपभोग छूट
  • (B) अप्रत्यक्ष कर
  • (C) इमदाद
  • (D) ब्याज

268. वह स्थानीय शासक कौन था, जिससे मई 1498 में कालीकट में पहुँचने पर वास्कोडिगामा मिला था ?

  • (A) सिराज
  • (B) भगवान लाल
  • (C) राजेन्द्रन नायर
  • (D) जामोरिन

269. भारत में ऐसा कौन – सा पहला राज्य है , जहाँ पंचायत राज प्रणाली लागू की गई थी ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) आँध्रप्रदेश
  • (D) राजस्थान

270. निम्नलिखित में से किस शहर में मार्च 2013 में देश का सबसे पहला महिला डाकघर स्थापित किया गया है ?

  • (A) बंगलुरु
  • (B) नई दिल्ली
  • (C) चेन्नई
  • (D) मुंबई

    Categories: GK questions

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *