सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर

271. निम्नलिखित में से कौन सी भारत में सबसे पुरानी चट्टान है ?

  • (A) शिवालिक
  • (B) भारत गंगा का मैदानी क्षेत्र
  • (C) हिमालय
  • (D) अरावली

272. वह जोत जो किसानों को कम से कम एक जीविका तो उपलब्ध कराती है, कहलाती है ?

  • (A) अनुकूलतम जोत
  • (B) जीविका जोत
  • (C) आर्थिक जोत
  • (D) सीमान्त जोत

273. महाभाष्य लिखा था ?

  • (A) मनु ने
  • (B) बाण ने
  • (C) गार्गी ने
  • (D) पतंजलि ने

274. बाबर की पुत्री का क्या नाम था?

  • (A) गुलबदन बेगम
  • (B) रजिया बेगम
  • (C) सायरा बेगम
  • (D) रुक्सार बेगम

275. औरंगजेब का मकबरा कहाँ पर हैं?

  • (A) आगरा
  • (B) दिल्ली
  • (C) औरंगाबाद
  • (D) कानपुर

276. शाहजंहा की बेगम मुमताज महल (जिसकी याद में ताजमहल बनवाया गया था) की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?

  • (A) कानपुर
  • (B) नागपुर
  • (C) दिल्ली
  • (D) बुरहानपुर

277. किस बादशाह ने न्याय के लिए जंजीर लगवाया था?

  • (A) इब्राहिम लोदी
  • (B) अकबर
  • (C) जहांगीर
  • (D) बाबर

278. अकबर और महाराणा प्रताप के मध्य हुए युद्ध को किस नाम से जाना जाता हैं?

  • (A) प्लासी का युद्ध
  • (B) पानीपत का युद्ध
  • (C) कुरुक्षेत्र का युद्ध
  • (D) हल्दीघाटी का युद्द्ध

279. पानीपत का दुसरा युद्ध किनके मध्य हुआ था?

  • (A) अकबर और महाराणा प्रताप
  • (B) अकबर और हेमू
  • (C) बाबर और महाराणा प्रताप
  • (D) बाबर और हेमू

280. हुमायूं ने शेर शाह सूरी पर किस सन में विजय प्राप्त की थी?

  • (A) 1550
  • (B) 1540
  • (C) 1650
  • (D) 1450

    Categories: GK questions

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *