सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर

281. भारत में मुग़ल साम्राज्य की स्थापना किस सन में हुई थी?

  • (A) 1535
  • (B) 1455
  • (C) 1250
  • (D) 1526

282. भारत का प्रथम मुग़ल शासक कौन था?

  • (A) बाबर
  • (B) अकबर
  • (C) शाहजंहा
  • (D) औरंगजेब

283. अंग्रेजो से मुक्ति से पाने के लिए आजाद हिन्द की फौज की स्थापना किसने की थी?

  • (A) भगत सिंह
  • (B) चंद्रशेखर आजाद
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) राजगुरु

284. झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई और अंग्रेजो के मध्य युद्ध किस सन में हुआ था?

  • (A) 1857
  • (B) 1858
  • (C) 1855
  • (D) 1902

285. ईस्ट इंडिया कंपनी ने टीपू सुलतान पर किस सन में विजय प्राप्त की थी?

  • (A) 1897
  • (B) 1795
  • (C) 1792
  • (D) 1752

286. ईस्ट इण्डिया कम्पनी का भारत में पहला व्यापार केन्द्र किस स्थान पर बना?

  • (A) बंगाल
  • (B) सूरत
  • (C) कलकत्ता
  • (D) नागपुर

287. ईस्ट इण्डिया कम्पनी को भारत में व्यापार करने की अनुमति किस सन् में मिली?

  • (A) 1715
  • (B) 1625
  • (C) 1650
  • (D) 1750

288. भारत में चावल कृषित क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की कोटि है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) चतुर्थ
  • (C) तृतीय
  • (D) द्वितीय

289. हिन्दू व जैन धर्म में ब्रह्माण्ड का केंद्र किसे माना गया है?

  • (A) कैलाश पर्वत
  • (B) मेरु पर्वत
  • (C) उज्जैन
  • (D) पुष्कर झील

290. चन्द्रमा के आंतरिक भाग की परछाई को क्या कहा जाता है?

  • (A) पेनुम्ब्रा
  • (B) उम्ब्रा
  • (C) अडुलारेनसेंस
  • (D) अन्तुम्ब्रा

    Categories: GK questions

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *