सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर

291. पृथ्वी द्वारा प्राप्त की जाने वाली उर्जा का कुछ हिस्सा परावर्तित किया जाता है, उसे क्या कहा जाता है?

  • (A) पृथ्वी का विकिरण
  • (B) अर्थ स्केटेरिंग
  • (C) ध्रुवीय सी-सा
  • (D) पृथ्वी का अल्बीडो

292. नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्र नाथ टैगोर का जन्मदिवस किस तारीख को मनाया जाता है?

  • (A) 7 मई
  • (B) 6 मई
  • (C) 9 मई
  • (D) 8 मई

293. ‘त्रिपिटक’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) सिक्खों से
  • (B) हिन्दुओं से
  • (C) जैनियों से
  • (D) बौद्धों से

294. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 28 मार्च
  • (B) 22 मार्च
  • (C) 28 अप्रैल
  • (D) 24 अप्रैल

295. अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 2 जनवरी
  • (B) 20 जनवरी
  • (C) 2 फरवरी
  • (D) 20 फरवरी

296. हिमाचल प्रदेश का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 25 दिसम्बर
  • (B) 25 फरवरी
  • (C) 25 जनवरी
  • (D) 25 नवम्बर

297. लुईस ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 1 जनवरी
  • (B) 3 जनवरी
  • (C) 4 जनवरी
  • (D) 5 जनवरी

298. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 20 दिसम्बर
  • (B) 2 दिसम्बर
  • (C) 13 दिसम्बर
  • (D) 24 दिसम्बर

299. पाकिस्तान ने पीओके स्थित किस मंदिर के लिए कॉरीडोर खोलने की मंजूरी दी है ?

  • (A) भवानी मंदिर
  • (B) शारदा मंदिर
  • (C) जानकी मंदिर
  • (D) कुष्मांडा मंदिर

300. किस राज्य के सबरीमाला मंदिर के बोर्ड ने हर उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने के कोर्ट के फैसले को स्वीकार कर लिया है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) केरल
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) तमिलनाडु

    Categories: GK questions

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *