सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर
101. किसने कहा ‘ मध्य रात्रि के टकोर पर, जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा ?
- (A) जवाहरलाल नेहरू
- (B) महात्मा गाँधी
- (C) भगत सिंह
- (D) राजेन्द्र प्रसाद
102. ‘Who lives if India dies’ किसकी उक्ति है ?
- (A) जवाहरलाल नेहरू
- (B) महात्मा गाँधी
- (C) भगत सिंह
- (D) इनमें से कोई नहीं
103. पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
- (A) देवनागरी
- (B) सिन्धी
- (C) गुरुमुखी
- (D) इनमें से कोई नहीं
104. किस लिपि को सभी लिपियों का जन्म दाता कहा जाता है ?
- (A) खरोष्ठी
- (B) ब्राह्मी
- (C) मोडी
- (D) नागरी
105. किस काल की लिपि को चित्राकार लिपि कहा जाता है ?
- (A) सिन्धु काल
- (B) वैदिक काल
- (C) गुप्त काल
- (D) मौर्य काल
106. जैन सूत्र में कितनी लिपियों का उल्लेख है ?
- (A) 8
- (B) 12
- (C) 18
- (D) 21
107. बौद्ध ग्रन्थ ‘ललित विस्तार’ में कितनी लिपियों का उल्लेख है ?
- (A) 19
- (B) 27
- (C) 64
- (D) 89
108. अशोक के शिलालेखों की क्या लिपि है ?
- (A) देवनागरी
- (B) गुरुमुखी
- (C) खरोष्ठी
- (D) ब्राह्मी
109. भारत की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है ?
- (A) तेलुगू
- (B) बांग्ला
- (C) मराठी
- (D) तमिल
110. चोल शासकों की भाषा क्या थी ?
- (A) तमिल
- (B) संस्कृत
- (C) कन्नड़
- (D) तेलुगू
0 Comments