सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर
111. हिन्दी भाषा भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है ?
- (A) 50 %
- (B) 40 %
- (C) 45 %
- (D) 55 %
112. भारतीय भाषाओं में हिन्दी के बाद विश्व की कौन-सी भाषा अधिकतम बोली जाती है ?
- (A) मलयालम
- (B) तमिल
- (C) तेलुगू
- (D) बांग्ला
113. गोवा की स्वीकृत राजभाषा है ?
- (A) कोंकणी
- (B) गुजराती
- (C) मराठी
- (D) पुर्तगाली
114. कौन-सी भाषा देवभाषा है ?
- (A) हिन्दी
- (B) खड़ी भाषा
- (C) संस्कृत
- (D) पाली
115. भारत का प्राचीन भाषा है ?
- (A) संस्कृत
- (B) हिन्दी
- (C) पाली
- (D) प्राकृत
116. निम्नलिखित में से किस देश में अधिकतम संख्या में भाषाएँ बोली जाती हैं ?
- (A) ब्रिटेन
- (B) यू. एस. ए
- (C) फ्रांस
- (D) भारत
117. केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है ?
- (A) मैसूर
- (B) हैदराबाद
- (C) वाराणसी
- (D) उज्जैन
118. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत कब हुई ?
- (A) 1900 ई.
- (B) 1988 ई.
- (C) 1999 ई.
- (D) इनमें से कोई नहीं
119. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत कब हुई ?
- (A) 1900 ई.
- (B) 1988 ई.
- (C) 1999 ई.
- (D) इनमें से कोई नहीं
120. नवोदय विद्यालय में दाखिला किस कक्षा में होता है ?
- (A) पहली
- (B) सातवीं
- (C) छठी
- (D) चौथी
0 Comments