सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर
141. मुम्बई महानगर का STD कोड क्या है ?
- (A) 011
- (B) 022
- (C) 033
- (D) 044
142. निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया ?
- (A) दादू
- (B) तुलसीदास
- (C) रामानंद
- (D) कबीर
143. भारत में मनीऑर्डर प्रणाली का प्रारम्भ हुआ ?
- (A) 1880 ई.
- (B) 1882 ई.
- (C) 1884 ई.
- (D) 1907 ई.
144. भारत में डाक टिकट कब जारी किया गया ?
- (A) 1859 ई.
- (B) 1854 ई.
- (C) 1882 ई.
- (D) इनमें से कोई नहीं
145. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ है ?
- (A) भोपाल
- (B) गुवाहाटी
- (C) चेन्नई
- (D) बस्तर
146. भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
- (A) हैदराबाद
- (B) नई दिल्ली
- (C) चण्डीगढ़
- (D) देहरादून
147. राजस्थान स्थित जावर की खानें किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
- (A) जस्ता
- (B) ताँबा
- (C) लोहा
- (D) ये सभी
148. धार्मिक कविताओं का संकलन ‘कुरल’ किस भाषा में है ?
- (A) ग्रीक
- (B) पालि
- (C) तेलुगू
- (D) तमिल
149. विधायिका को किस प्रकार की सरकार में कार्यपालिका से अधिक प्राथमिकता मिलती है ?
- (A) संघीय सरकार
- (B) संसदीय सरकार
- (C) अधिकारवादी सरकार
- (D) राष्ट्रपति सरकार
150. ‘अनवार-ए-सुहैली’ ग्रंथ किसका अनुवाद है ?
- (A) पंचतंत्र
- (B) सूरसागर
- (C) रामायण
- (D) महाभारत
0 Comments