सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर
161. मूंगफली में दाने का औसत प्रतिशत होता है ?
- (A) 50
- (B) 65
- (C) 70
- (D) 85
162. निम्नलिखित किस बाघ संरक्षण स्थल से हाल ही में बाघों का गुप्त रूप से अदृश्य होने की खबर है ?
- (A) रणथम्भौर
- (B) भरतपुर
- (C) सरिस्का
- (D) सिमलीपाल
163. विश्व का सर्वोच्च पर्वत शिखर एवरेस्ट नेपाल में किस नाम से प्रसिद्ध है ?
- (A) त्रिकूट
- (B) धवलगिरि
- (C) गौरीशंकर
- (D) सागरनाथ
164. नेपाल की राजधानी काठमांडू किस नदी के तट पर अवस्थित है ?
- (A) कोसी नदी के
- (B) गोदावरी नदी के
- (C) बागमती नदी के
- (D) नारायणी नदी
165. देवदास बंजारे किस क्षेत्र से जुड़े थे ?
- (A) पण्डवानी
- (B) पंथी नृत्य
- (C) ढोकरा नृत्य
- (D) घनकुल
166. बेगम अख्तर का नाम किससे सम्बद्ध है ?
- (A) शास्त्रीय वादन संगीत
- (B) सूफी गजल
- (C) शास्त्रीय गजल व ठुमरी
- (D) शास्त्रीय नृत्य
167. निम्नलिखित में से कौन हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में सुविख्यात है ?
- (A) शोभना नारायण
- (B) पंडित युवराज
- (C) एम. एस. सुब्बलक्ष्मी
- (D) इनमें से कोई नहीं
168. हिंदुस्तानी संगीत का सर्वाधिक प्राचीन घराना है ?
- (A) ग्वालियर घराना
- (B) लखनऊ घराना
- (C) जयपुर घराना
- (D) आगरा घराना
169. हिन्दुस्तानी संगीत का घराना नहीं है ?
- (A) किराना घराना
- (B) ग्वालियर घराना
- (C) लखनऊ घराना
- (D) आगरा घराना
170. ध्रुपद गायकी के लिए प्रसिद्ध घराना है ?
- (A) मेवाती घराना
- (B) जयपुर घराना
- (C) किराना घराना
- (D) ग्वालियर घराना
0 Comments