शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी

 

61. बच्चों का प्रथम अध्यापक कौन होता है ?

  • (A) उनका अपना चेतन मन
  • (B) उनका पर्यावरण
  • (C) उनके मां-बाप
  • (D) अध्यापक

62. शिक्षण का कार्य ?

  • (A) हर व्यक्ति कर सकता है
  • (B) हर व्यक्ति के वश का नहीं
  • (C) पढ़ा-लिखा व्यक्ति कर सकता है
  • (D) बहुत-से शिक्षक भी नहीं कर पाते

63. सीखने का मुख्य तत्त्व है ?

  • (A) सीखने की इच्छा
  • (B) अनुकूल परिवेश
  • (C) प्रेरणा
  • (D) ये सभी

64. अच्छे शिक्षक को किसका ज्ञान होना चाहिए ?

  • (A) शिक्षा मनोविज्ञान
  • (B) बाल मनोविज्ञान
  • (C) व्यावहारिक मनोविज्ञान
  • (D) ये सभी

65. डेवी के अनुसार शिक्षा एक ?

  • (A) सामाजिक आवश्यकता है
  • (B) वैयक्तिक आवश्यकता है
  • (C) मनोवैज्ञानिक आवश्यकता है
  • (D) सैद्धान्तिक आवश्यकता है

66. खेल के माध्यम से शिक्षा ?

  • (A) मनोवैज्ञानिक है
  • (B) अमनोवैज्ञानिक है
  • (C) रचनात्मक प्रवृत्ति को दबाती है
  • (D) समूह प्रवृत्ति को दबाती है

67. शिक्षा की खेल विधि का अर्थ है ?

  • (A) खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा
  • (B) खेल क्रियाओं द्वारा मनोरंजन
  • (C) खेल की शिक्षा
  • (D) क्रियाशीलता पर जोर

68. पाठ-योजना तभी सही बन सकेगी जब शिक्षक को ?

  • (A) छात्रों के पूर्व ज्ञान का पता हो
  • (B) विभिन्न शिक्षण विधियों का ज्ञान हो
  • (C) शिक्षण सिद्धान्तों का ज्ञान हो
  • (D) ये सभी

69. अभ्यास से क्या होता है ?

  • (A) ज्ञान प्राप्त होता है
  • (B) ज्ञानेन्द्रीयों का प्रशिक्षण होता है
  • (C) याद होता है
  • (D) गृह-कार्य नियमित करने की आदत पड़ती है

70. छात्रों के आवेगों का दमन करने से सम्भतः ?

  • (A) वे अनुशासन मानने लगते हैं
  • (B) उनमें विद्रोह भावना पनपने लगती है
  • (C) उनकी सृजनात्मक शक्ति कुंठित हो जाती है
  • (D) B और C दोनों


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *