शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी

 

101. शिक्षक को कक्षा-शिक्षण के दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि ?

  • (A) छात्र प्रसन्नतापूर्वक पढ़े
  • (B) पाठ पढ़ाने का कार्य पीरियड के समय में पूरा हो जाए
  • (C) पाठ के उद्देश्य पूर्ण हों
  • (D) कोई छात्र इधर-उधर न ध्यान दे

102. कक्षा शिक्षण के दौरान आप छात्रों से कैसे प्रश्न पूछेंगे ?

  • (A) पहले पढ़ाए गए पाठ से सम्बन्धित
  • (B) उस पाठ से सम्बन्धित जो उस समय पढ़ाया जा रहा है
  • (C) बालक के पूर्ण ज्ञान से सम्बन्धित
  • (D) उपरोक्त सभी

103. बहरों के लिए शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में किसका नाम उल्लेखनीय है ?

  • (A) एनी बेसेन्ट
  • (B) मेरिया मॉन्टेसरी
  • (C) विलियम जोन्स
  • (D) हेलन केलर

104. “शिक्षक की कथनी और करनी में भेद नहीं होना चाहिए” यह कथन किसका है ?

  • (A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • (B) महात्मा गाँधी
  • (C) जाकिर हुसैन
  • (D) मदनमोहन मालवीय

105. एक प्रभावी संसूचक के रूप में आप सबसे पहले निम्न कदमों में से किस पर विचार करेंगे ?

  • (A) संसार माध्यमों का चयन
  • (B) मूल्यांकन प्रक्रिया की योजना बनाना
  • (C) संचार के उद्देश्य निर्दिष्ट करना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

106. कक्षा के भौतिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए निम्न में से किसे महत्व दिया जाना चाहिए ?

  • (A) वायु प्रदूषण पर नियन्त्रण
  • (B) ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

107. कारगर शिक्षण कुल मिलाकर किस का प्रकार्य है ?

  • (A) अध्यापक की विद्वता
  • (B) अध्यापक की ईमानदारी
  • (C) अध्यापन व्यवसाय के प्रति अध्यापक की रूचि
  • (D) ये सभी

108. एक कॉलेज की अध्यापिका वास्तव में विद्यार्थियों की सहायता करती है यदि वह ?

  • (A) कक्षा में बालकों को नोट्स लिखवाती है
  • (B) पाठ्यक्रम समय से पूर्व पूरा करती है
  • (C) मूल्यांकन में निष्पक्ष है
  • (D) विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करती है

109. कक्षा नायक का चयन करते समय अध्यापक को किस बात को ध्यान में रखना चाहिए ?

  • (A) छात्र की बौद्धिक क्षमता को
  • (B) छात्र की अनुशासन के प्रति निष्ठा को
  • (C) अन्य छात्रों की पसन्द को
  • (D) छात्र की शैक्षिक उपलब्धि को

110. भारतीय समाज के परिप्रेक्ष्य में शिक्षण एक चुनौती से भी अधिक है ?

  • (A) धर्मान्धता एवं विवेकहीनता के कारण
  • (B) साम्प्रदायिक द्वेष के कारण
  • (C) जातीय विभेद के कारण
  • (D) ये सभी


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *