शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी

 

111. छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न किया जा सकता है ?

  • (A) विज्ञान की शिक्षा के द्वारा
  • (B) तर्क संगत विचारों के प्रस्तुतिकरण द्वारा
  • (C) दर्शन एवं मनोविज्ञान की शिक्षा द्वारा
  • (D) ये सभी

112. अध्यापक को निम्न में से किसे महत्त्व देना चाहिए ?

  • (A) प्रधानाचार्य से अच्छे सम्बन्ध बनाता
  • (B) कक्षा में समर्पण भाव से शिक्षण करना
  • (C) छात्रों के भविष्य को लेकर चिन्तित रहना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

113. यदि किसी कक्षा में अधिकांश छात्र प्रायः ऊंघते हुए पाए जायें तो ?

  • (A) छात्रों में कोई कमी हो सकती है
  • (B) कक्षा के भौतिक वातावरण में कोई कमी हो सकती है
  • (C) शिक्षण में कोई कमी हो सकती है
  • (D) ये सभी

114. अच्छा शिक्षण प्रकार्य है ?

  • (A) प्रधानाचार्य के अच्छे नेतृत्व का
  • (B) शिक्षण व्यवसाय के प्रति ईमानदारी और निष्ठा का
  • (C) शिक्षकों की विद्वता के उच्च स्तर का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

115. प्राइमरी स्तर पर छात्रों को मातृ भाषा के माध्यम से पढ़ाना होता है क्योंकि ?

  • (A) इससे बच्चों को शिक्षा स्वाभाविक वातावरण में मिलती है
  • (B) इससे अध्यापक को अनुभवों को बाँटने में सुविधा होती है
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

116. क्या अभिभावकों को अपने बच्चों को गृह कार्य करवाने में सहयोग देना चाहिए ?

  • (A) नहीं, बच्चों को गृह कार्य स्वयं करना चाहिए
  • (B) नहीं, यह अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ है
  • (C) हाँ, इससे बच्चे गृह कार्य अवश्य करके लायेंगे
  • (D) हाँ, इससे अभिभावकों को अपने बच्चों की प्रगति का पता चलता रहेगा

117. क्या अध्यापकों के लिए कोई आचार-संहिता होनी चाहिए ?

  • (A) नहीं, इसका लागू करना कठिन है
  • (B) हाँ, क्योंकि उससे उसकी जवाबदेही बढ़ेगी
  • (C) नहीं, क्योंकि अध्यापन का कार्य बहुत जटिल है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

118. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?

  • (A) शिक्षण एक कला है
  • (B) शिक्षक जन्मजात होते हैं
  • (C) शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा सकता है
  • (D) ये सभी

119. शिक्षा परम धर्म है क्योंकि ?

  • (A) इसे कोई चुरा नहीं सकता
  • (B) इसे कोई छीन नहीं सकता
  • (C) इसे जितना बांटा जायेगा उतना ही यह बढ़ेगा
  • (D) ये सभी

120. स्कूल के बाद अपने खाली समय में अध्यापक को क्या करना चाहिए ?

  • (A) घर के काम में पत्नी का हाथ बटाना चाहिए
  • (B) स्व-अध्ययन के द्वारा अपना विकास करना चाहिए
  • (C) दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना चाहिए
  • (D) ट्यूशन के द्वारा अपनी आय तथा ज्ञान को बढ़ाना चाहिए


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *