विश्व से संबन्धित सामान्य ज्ञान- World GK In Hindi
आज कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC
इत्यादि सभी परीक्षाओं में World GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
यहाँ कई विषयों के बारे में दुनिया भर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके
World GK ज्ञान के लिए बहुत जरूरी है।
36. विश्व का सबसे छोटी पक्षी ?
- (A) तोता
- (B) कबूतर
- (C) गुनगुना पक्षी
- (D) नीलकंठ पक्षी
37. विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक हैं ?
- (A) वंगारी मथाई
- (B) मारग्रेट चान
- (C) किरण बेदी
- (D) अरुण जेटली
38. वर्ल्ड रेडक्रॉस डे प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 16 मई
- (B) 11 मई
- (C) 8 मई
- (D) 5 मई
39. उस विश्व संस्था का नाम बताएं जो 1920 में स्थापित हुई और 1946 में भांग कर दी गई ?
- (A) क्रीमिया की सन्धि
- (B) लीग ऑफ नेशन्स
- (C) वारसा पैक्ट
- (D) यूरेशियन पैक्ट
40. प्रजातीय पक्षपात का निराकरण के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिन कब मनाया जाता है ?
- (A) 21 मार्च
- (B) 21 अप्रैल
- (C) 21 जून
- (D) 21 मई
0 Comments