भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान – India Gk In Hindi
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण
Questions यहां पे Listed है।
तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ के भारत के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।
181. भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक राज्य है ?
- (A) प. बंगाल
- (B) बिहार
- (C) हिमाचल प्रदेश
- (D) इनमें से कोई नहीं
182. भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
- (A) मध्य प्रदेश
- (B) पंजाब
- (C) तमिलनाडु
- (D) उत्तर प्रदेश
183. भारत में सर्वाधिक कॉफी उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
- (A) तमिलनाडु
- (B) कर्नाटक
- (C) केरल
- (D) महाराष्ट्र
184. भारत में किस खाद्य फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है ?
- (A) ज्वार
- (B) मक्का
- (C) चावल
- (D) गेहूँ
185. भारत में ऊर्जा उत्पादन में सर्वाधिक भागीदारी है ?
- (A) जल-विद्युत्
- (B) ताप-विद्युत्
- (C) सौर-ऊर्जा
- (D) परमाणु-विद्युत्
186. भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा उत्पादन केन्द्र है ?
- (A) नरौरा
- (B) काकरापार
- (C) तारापुर
- (D) इनमें से कोई नहीं
187. भारत में विद्युत् आपूर्ति सबसे पहले कहाँ शुरू हुई ?
- (A) मुम्बई
- (B) कोलकाता
- (C) चेन्नई
- (D) दार्जिलिंग
188. भारत के वाणिज्यिक ऊर्जा की कितना प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है ?
- (A) 65 %
- (B) 56 %
- (C) 53 %
- (D) 67 %
189. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा का प्रधान स्त्रोत है ?
- (A) कोयला
- (B) प्राकृतिक गैस
- (C) नाभिकीय ऊर्जा
- (D) खनिज तेल
190. भारत में सर्वाधिक लोहा पैदा करने वाला राज्य है ?
- (A) उड़ीसा
- (B) छत्तीसगढ़
- (C) झारखण्ड
- (D) चेन्नई
191. भारत का सर्वाधिक जस्ता उत्पादक राज्य है ?
- (A) राजस्थान
- (B) जम्मू-कश्मीर
- (C) सिक्किम
- (D) महाराष्ट्र
192. भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ?
- (A) भोपाल
- (B) नागपुर
- (C) उड़ीसा
- (D) झारखण्ड
0 Comments