भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान – India Gk In Hindi
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण
Questions यहां पे Listed है।
तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ के भारत के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।
- (A) 1961 ई.
- (B) 1974 ई.
- (C) 1988 ई.
- (D) इनमें से कोई नहीं
206. भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं ?
- (A) जूट उद्योग में
- (B) कपड़ा उद्योग में
- (C) चीनी उद्योग में
- (D) इनमें से कोई नहीं
207. भारत में सीमेण्ट उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?
- (A) राजस्थान
- (B) तमिलनाडु
- (C) मध्य प्रदेश
- (D) इनमें से कोई नहीं
208. भारत में कागज उद्योग का प्रथम सफल कारखाना सन् 1879 में निम्न में से किस स्थान पर लगाया गया ?
- (A) सिरामपुर
- (B) बालीगंज
- (C) लखनऊ
- (D) इनमें से कोई नहीं
209. भारत के किस नगर को ‘इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी’ कहा जाता है ?
- (A) बंगलौर
- (B) झारखण्ड
- (C) कानपुर
- (D) चेन्नई
210. भारत में प्रथम सूती कपड़े का कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था ?
- (A) चेन्नई
- (B) छत्तीसगढ़
- (C) मुम्बई
- (D) कोलकाता
211. भारत का प्रथम स्टील प्रोजेक्ट शहर स्थापित किया गया ?
- (A) भिलाई
- (B) जमशेदपुर
- (C) बोकारो
- (D) कोलकाता
212. भारतीय रेल को कितने क्षेत्रों में विभक्त किया गया है ?
- (A) 9
- (B) 11
- (C) 14
- (D) 16
213. भारत में कितने प्रकार के रेल मार्ग है ?
- (A) 2
- (B) 3
- (C) 4
- (D) 5
214. भारत में बड़े बन्दरगाहों की संख्या कितनी है ?
- (A) 8
- (B) 12
- (C) 15
- (D) 17
215. भारत का 40% सड़क परिवहन होता है ?
- (A) राजकीय मार्ग से
- (B) राष्ट्रीय राजमार्ग से
- (C) ग्रामीण सड़कों से
- (D) इनमें से कोई नहीं
216. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई थी ?
- (A) 1861 ई.
- (B) 1872 ई.
- (C) 1886 ई.
- (D) 1899 ई.
0 Comments