भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान – India Gk In Hindi
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण
Questions यहां पे Listed है।
तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ के भारत के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।
- (A) लेखाहिया
- (B) भीमबेटका
- (C) घघरिया
- (D) आदमगढ़
242. भारत के निम्नलिखित किस राज्य की सीमा नेपाल से मिलती है ?
- (A) अरुणाचल प्रदेश की
- (B) सिक्किम की
- (C) मणिपुर की
- (D) पंजाब की
243. जून से सितंबर के बीच भारत में कौन-सी ऋतु रहती है ?
- (A) शरद
- (B) शीत
- (C) वर्षा
- (D) ग्रीष्म
244. भारत का सबसे प्राचीन भूखंड है ?
- (A) तटीय भाग
- (B) उत्तर का पर्वतीय भाग
- (C) प्रायद्वीप पठार
- (D) गंगा का मैदान
245. निम्नलिखित में कौन-सी चोटी भारत में स्थित नहीं है ?
- (A) के2
- (B) कंचनजंघा
- (C) माउन्ट एवरेस्ट
- (D) नंदा देवी
246. इनमें कौन केरल को तमिलनाडु से मिलता है ?
- (A) थालघाट
- (B) शिपकी-ला
- (C) पालघाट
- (D) भोरघाट
247. भारत के अक्षांशीय विस्तार में लगभग कितने डिग्री का अंतर है ?
- (A) 20 डिग्री
- (B) 30 डिग्री
- (C) 35 डिग्री
- (D) 40 डिग्री
248. भारत के देशांतरीय विस्तार में लगभग कितने डिग्री का अंतर है ?
- (A) 20 डिग्री
- (B) 30 डिग्री
- (C) 40 डिग्री
- (D) 50 डिग्री
249. भारतीय रंगमंच में यवनिका पर्दा का आरम्भ किन्होंने किया?
- (A) पार्थियनों ने
- (B) शकों ने
- (C) यूनानियों ने
- (D) कुषाणों ने
250. भारत में स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाईं?
- (A) शक
- (B) कुषाण
- (C) यूनानी
- (D) पार्थियन
251. मेगस्थनीज़ के अनुसार भारतीय समाज कितने भागो में विभक्त था?
- (A) बारह
- (B) दस
- (C) चार
- (D) सात
252. भारतीयों के लिए `सिल्क मार्ग` किसने आरम्भ किया?
- (A) अशोक
- (B) फाह्यान
- (C) कनिष्क
- (D) हर्ष
0 Comments