भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान – India Gk In Hindi
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण
Questions यहां पे Listed है।
तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ के भारत के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।
553. “द्वितीय बुध्द” किसे कहा जाता है?
- (A) मैत्रेय
- (B) अवलोकितेश्वर
- (C) अश्वघोष
- (D) पद्मसंभव
554. भारत स्टार्च कैमिकल लि० की स्थापना यमुनानगर में कब हुई थी?
- (A) 1929 में
- (B) 1932 में
- (C) 1938 में
- (D) 1948 में
555. यमुनानगर में यमुना गैसेस लि० कम्पनी को गैसों के उत्पादन में अग्रणी स्थान प्राप्त करने का गौरव कब मिला?
- (A) वर्ष 1973 में
- (B) वर्ष 1969 में
- (C) वर्ष 1975 में
- (D) वर्ष 1972 में
556. जिला यमुनानगर की औद्योगिक इकाइयों द्वारा बनाया गया माल निम्नलिखित में से किस देश में निर्यात किया जाता है?
- (A) दुबई
- (B) दक्षिण अफ्रीका
- (C) जर्मनी
- (D) उपरोक्त सभी देशो में
557. भारत की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री कौन बनी है ?
- (A) कल्पित देसाई
- (B) निर्मला सीतारमण
- (C) हरमनप्रीत कौर
- (D) सुषमा स्वराज
558. भारत में अब किलोग्राम को किसके आधार पर मापा जाएगा ?
- (A) प्लांक कॉन्स्टेंट
- (B) वैश्विक प्रणाली
- (C) बट्टा प्रणाली
- (D) केल्विन कांसेप्ट
559. भारत ने RISAT-2B उपग्रह को किस प्रक्षेपण यान से सफलतापूर्वक लांच किया ?
- (A) PSLV-B41
- (B) PSLV-C46
- (C) PSLV-D2
- (D) GSLV-C12
560. देश के राज्य ने हाल ही में किसान आयोग की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है ?
- (A) मेघालय
- (B) गोवा
- (C) त्रिपुरा
- (D) केरल
561. किस राज्य में देश का पहला ब्लड बैंक वॉलेट जारी किया गया ?
- (A) कर्नाटक
- (B) महाराष्ट्र
- (C) मध्य प्रदेश
- (D) राजस्थान
562. यूरोप दिवस के अवसर पर किस भारतीय अभिनेता को सम्मानित किया गया ?
- (A) रणबीर सिंह
- (B) अनिल कपूर
- (C) इरफान खान
- (D) धर्मेन्द
563. जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का 35% ग्रेफाइट भंडार किस राज्य में मौजूद है ?
- (A) त्रिपुरा
- (B) मध्य प्रदेश
- (C) अरुणाचल प्रदेश
- (D) ओड़िसा
564. भारत और किस देश के बीच वरुण 19.1 संयुक्त नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया गया ?
- (A) कनाडा
- (B) फ्रांस
- (C) नेपाल
- (D) इंग्लैंड
0 Comments