भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान India Gk In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण
Questions यहां पे Listed है।

तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ के भारत के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।

Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।
589. हाल ही में भारत के किस राज्य में हैब्रोस्टेम प्रजाति की मकड़ी की खोज की गई है ?
  • (A) तमिलनाडु
  • (B) केरल
  • (C) असम
  • (D) उतराखंड

590. भारतीय पर्यटन दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?

  • (A) 25 जनवरी
  • (B) 25 मार्च
  • (C) 27 सितम्बर
  • (D) 27 जून

591. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में किस बैंक का विलय किया जा रहा है ?

  • (A) अजंता बैंक
  • (B) लक्ष्मी विलास बैंक
  • (C) जनधन बैंक
  • (D) बैंक ऑफ़ बड़ोदा

592. कौन सी भारतीय कंपनी गूगल से साझेदारी करके आवाज-आधारित वित्तीय लेनदेन शुरू करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है ?

  • (A) बजाज म्यूचुअल फंड
  • (B) रिलायंस म्यूचुअल फंड
  • (C) एलआईसी म्यूचुअल फंड
  • (D) टाटा म्यूचुअल फंड

593. फीफा परिषद का सदस्‍य बनने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?

  • (A) रमेश पोवार
  • (B) बाइचुंग भूटिया
  • (C) अजीज मोदी
  • (D) प्रफुल्ल पटेल

594. कौन भारतवंशी अमेरिका की शक्तिशाली अदालत की जज बनी है ?

  • (A) पूजा रिचर्डसन
  • (B) निक्की हेल्ली
  • (C) सुश्री कुमारी लता
  • (D) नेओमी जहांगीर राव

595. प्रवासी भारतीय दिवस हर साल कब मनाया जाता है ?

  • (A) 5 जनवरी
  • (B) 11 जनवरी
  • (C) 9 जनवरी
  • (D) 1 जनवरी

596. घोडाजारी वन्यजीव अभयारण्य को किस राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान की है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) मिजोरम
  • (D) केरल

597. भारत में मिशन इन्द्रधनुष अभियान संबंधित है?

  • (A) मधुमेह के प्रति जागरूकता से
  • (B) बच्चों के टीकाकरण से
  • (C) अंधापन निवारण से
  • (D) गर्भवती महिलाओं के पोषण से

598. भारत सरकार की संपदा योजना किस से संबंधित है ?

  • (A) सिंचाई क्षेत्र
  • (B) ग्रामीण बैंकिंग
  • (C) खाद्य प्रसंस्करण
  • (D) बीपीएल परिवारों के लिए बीमा

599. भारतीय नेपोलियन की उपाधि कि से दी गई हैं?

  • (A) चन्द्रगुप्तमौर्य
  • (B) समुद्रगुप्त
  • (C) चन्द्रगुप्तप्रथम
  • (D) हर्षवर्धन

600. निम्न लिखित में से कौन भारत का पहला परमाणु रिएक्टर है?

  • (A) अप्सारा
  • (B) एक्तारा
  • (C) भरत
  • (D) स्वरूप

    Categories: India GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *