कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान- Computer GK In Hindi

कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण Questions यहाँ पे Listed हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं
और आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी।

Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।281. नयी स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है ?
  • (A) Ctrl + N
  • (B) Ctrl + S
  • (C) Ctrl + M
  • (D) इनमें से कोई नहीं

282. एमएस-वर्ड डॉक्युमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशाना क्या दर्शाता है ?

  • (A) ऐड्रेस ब्लाक
  • (B) प्रिंटिंग त्रुटि
  • (C) स्पेलिंग में त्रुटि
  • (D) ग्रामर त्रुटि

283. कंप्यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है ?

  • (A) इनपुट
  • (B) प्रोसेस
  • (C) आउटपुट
  • (D) ये सभी

284. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे क्या कहा जाता है ?

  • (A) माइक्रोचिप
  • (B) मॅक्रोप्रोसेसर
  • (C) मॅक्रोचिप
  • (D) इनमें से कोई नहीं

285. किसी बाहरी स्त्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को क्या कहते हैं ?

  • (A) इनपुट
  • (B) रिपोर्ट
  • (C) आउटपुट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

286. कंप्यूटर चलाने के लिए यूज किया जाने वाला डाटा या सूचना क्या कहलाता है ?

  • (A) सॉफ्टवेयर
  • (B) हार्डवेयर
  • (C) पेरिफेरल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

287. प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सिलेक्ट किया जाता है ?

  • (A) टूल्स
  • (B) फाइल
  • (C) एडिट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

288. प्रयोक्ता दस्तावेज को जो नाम देते है उसे क्या कहते हैं ?

  • (A) फाइल नाम
  • (B) रिकोर्ड डाटा
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

289. कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सिलेक्ट किया जाता है ?

  • (A) फाइल
  • (B) स्पैशल
  • (C) एडिट
  • (D) टूल्स

290. रिलेटेड फाइलों के क्लेक्शन को क्या कहा जाता है ?

  • (A) डाटाबेस
  • (B) करैक्टर
  • (C) रिकॉर्ड
  • (D) फील्ड

    Categories: Computer GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *