कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान- Computer GK In Hindi
कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण Questions यहाँ पे Listed हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं
और आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी।
291. विद्यमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्यूमेंट की क्या कहलाता है ?
- (A) एडिटिंग
- (B) क्रिएटिंग
- (C) मोडिफाइंग
- (D) इनमें से कोई नहीं
292. समग्र डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में किसे प्रयुक्त किया जा सकता है ?
- (A) Ctrl + N
- (B) Ctrl + A
- (C) Ctrl + H
- (D) Shift + A
293. एम एस एक्सेल में चार्ट बनाने के लिए कौन-सा विकल्प सही है ?
- (A) डेटा >> चाट्र्स
- (B) व्यू >> चाट्र्स
- (C) फ़ॉर्मूलास >> चाट्र्स
- (D) इंसर्ट मेनू >> चाट्र्स
294. किस कमांड की सहायता से हम किसी दस्तावेज को बचा सकते हैं ?
- (A) Ctrl + A
- (B) Ctrl + X
- (C) Shift + F
- (D) Ctrl + S
295. शब्द संसाधन में डॉक्यूमेंट के भीतर टेक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने को क्या कहते हैं ?
- (A) क्लिप आर्ट
- (B) ब्लॉक ऑपरेशन
- (C) कट एवं पेस्ट
- (D) सर्च एवं रिप्लेस
296. स्प्रेडसीट में डाटा कैसे ऑर्गेनाइज होता है ?
- (A) रोस एण्ड कालम्स
- (B) लाइन्स एण्ड स्पेसेज
- (C) हाइट एण्ड विड्थ
- (D) इनमें से कोई नहीं
297. टेक्स्ट आधारित डॉक्यूमेंट तैयार करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं ?
- (A) सूट्स
- (B) वर्ड प्रोसेसर
- (C) स्प्रेडशीट
- (D) इनमें से कोई नहीं
298. स्प्रेडशीट प्रोग्राम में किसके संबंध वर्कशीट और डॉक्यूमेंट होते हैं ?
- (A) वर्कबुक
- (B) फार्मूला
- (C) सेल
- (D) कॉलम
299. सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?
- (A) DOC
- (B) WRD
- (C) FIL
- (D) TXT
300. किसी कॉलम में टेक्स्ट प्रायः कौन-सा अलाइन होते हैं ?
- (A) लेफ्ट
- (B) जस्टिफाइड
- (C) सेन्टर
- (D) राइट
0 Comments