कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान- Computer GK In Hindi
कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण Questions यहाँ पे Listed हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं
और आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी।
121. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है ?
- (A) बिट
- (B) मेगाबाइट
- (C) गीगाबाइट
- (D) इनमें से कोई नहीं
122. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जों से जोड़ता हैं ?
- (A) प्राइमरी मेमोरी
- (B) सिस्टम बस
- (C) ALU
- (D) इनपुट यूनिट
123. किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किए गए थे ?
- (A) मशीन लैंग्वेज
- (B) सोर्स कार्ड
- (C) ओब्जेक्ट कार्ड
- (D) एसेंबिल लैंग्वेज
124. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था ?
- (A) निकोलस बर्थ
- (B) जिम क्लार्क
- (C) निकोलस बर्थ
- (D) जॉन. जी. कैमी
125. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ?
- (A) 1955
- (B) 1968
- (C) 1964
- (D) 1975
126. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ?
- (A) मिक्स चार्ट
- (B) चार्ट
- (C) फ्लोचार्ट
- (D) हल चार्ट
127. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ?
- (A) COBOL
- (B) BASIC
- (C) PASCAL
- (D) FORTRAN
128. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है ?
- (A) ग्राफिक कार्य
- (B) व्यावसायिक कार्य
- (C) वैज्ञानिक कार्य
- (D) इनमें से कोई नहीं
129. किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया है ?
- (A) BASIC
- (B) COBOL
- (C) PASCAL
- (D) FORTRAN
130. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा है ?
- (A) C++
- (B) COBOL
- (C) PASCAL
- (D) FORTRAN
0 Comments