कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान- Computer GK In Hindi
कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण Questions यहाँ पे Listed हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं
और आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी।
241. बाई डिफॉल्ट डक्युमेन्ट किस मोड में प्रिंट होता है ?
- (A) पोर्ट्रेट
- (B) पेज सेटअप
- (C) लैंडस्केप
- (D) इनमें से कोई नहीं
242. डिरेक्टरी में डिरेक्टरी को क्या कहा जाता है ?
- (A) मिनी डिरेक्टरी
- (B) जूनियर डिरेक्टरी
- (C) पार्ट डिरेक्टरी
- (D) सब डिरेक्टरी
243. परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं ?
- (A) डाटाशीट
- (B) स्प्रेडशीट
- (C) डाटाबेस
- (D) यूटिलिटी फाइल
244. नयी स्लाइड के लिए की-बोर्ड शार्टकट क्या है ?
- (A) Ctrl + N
- (B) Ctrl + S
- (C) Ctrl + M
- (D) Ctrl + Shift + N
245. एमएस-वर्ड डॉक्यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशान क्या दर्शाता है ?
- (A) ग्रामर त्रुटि
- (B) स्पेलिंग में त्रुटि
- (C) प्रिंटिंग त्रुटि
- (D) ऐड्रेस ब्लाक
246. एक्सेल में सेल की पहचान निम्न में से कौन करता है ?
- (A) नाम
- (B) फार्मूला
- (C) एड्रेस
- (D) लेबल
247. भारत में सुपर कम्प्यूटर ‘परम’ का निर्माण कहाँ किया गया?
- (A) पुणे में
- (B) हैदराबाद में
- (C) दिल्ली में
- (D) बंगलौर में
248. डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है?
- (A) मापन
- (B) केवल तर्क
- (C) इलेक्ट्रॉनिक परिपथ
- (D) गणना एवं तर्क
249. ‘निर्वात ट्यूब’ किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से संबंधित है?
- (A) प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर
- (B) द्वितीय पीढ़ी कम्प्यूटर
- (C) तृतीय पीढ़ी कम्प्यूटर
- (D) इनमें से कोई नहीं
250. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे ?
- (A) वैक्यूम ट्यूब
- (B) ट्रांजिस्टर
- (C) सिलिकॉन चिप
- (D) मैग्नेटिक कोर
0 Comments