एयरो इंडिया 2021 : बेंगलुरु में शुरू हुआ एशिया का सबसे बड़ा एयर शो
एशिया का सबसे बड़ा एयर शो ‘एयरो इंडिया 2021’ बेंगलुरु में शुरू हो गया हिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाइब्रिड मोड में होने वाले तीन इस दिवसीय मेगा एयरो इंडिया शो का उद्घाटन किया।
मुख्य बिंदु
एयरो इंडिया शो के 13वें संस्करण में प्रतिभागी वास्तविक और वर्चुअल दोनों मोड में हिस्सा लेंगे। यह एयर शो रक्षा उत्पादन में भारत की प्रगति दिखाने के लिए समर्पित है, इस इवेंट से रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी प्लेटफार्मों का प्रदर्शन होगा। इस मौके पर विभिन्न खरीद और निर्माण एजेंसियों के बीच 200 से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
इसके साथ-साथ, पहली बार हिंद महासागर क्षेत्र के 27 देशों के रक्षा मंत्री आपदा प्रबंधन में साझा खतरों और सहयोग पर चर्चा के लिए आयोजित एक सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा हवाई युद्ध पर तकनीकी प्रगति के प्रभाव पर विचारों को साझा करने के लिए मित्र देशों के वायु सेना प्रमुख का एक सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा।
एयरो इंडिया
एयरो इंडिया प्रदर्शनी/शो का आयोजन प्रत्येक दो वर्ष बाद किया जा है। 1996 से अब तक इस एरो शो के 11 संस्करणों का सफल आयोजन किया जा चुका है। इस एयर शो का उद्देश्य आर्थिक विकास की दर को तीव्र करना, रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देना तथा निजी निर्माताओं को प्रोत्साहित करना है।
0 Comments