Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
46. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
- (A) दिष्ट धारा
- (B) प्रत्यावर्ती धारा
- (C) दोनों धारा
- (D) इनमें से कोई नहीं
47. व्यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ?
- (A) स्थायी चुम्बक
- (B) नाल चुम्बक
- (C) विद्युत चुम्बक
- (D) सामान्य छड़ चुम्बक
48. मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ?
- (A) हाथ और पैर
- (B) मांसपेशियाँ तथा ह्रदय
- (C) ह्रदय तथा मस्तिष्क
- (D) नेत्र तथा दृक् तंत्रिका
49. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?
- (A) इस्पात
- (B) नरम लोहे
- (C) पीतल
- (D) इनमें से कोई नहीं
50. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?
- (A) मैक्सवेल ने
- (B) फ्लेमिंग ने
- (C) फैराडे ने
- (D) एम्पियर ने
0 Comments