Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
166. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ चुम्बकीय है ?
- (A) निकिल
- (B) एलुमिनियम
- (C) बिस्मथ
- (D) ये सभी
167. विद्युत् मोटर किस सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है ?
- (A) ओम का नियम
- (B) लेन्ज का नियम
- (C) फैराडे के नियम
- (D) इनमें से कोई नहीं
168. विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) ताँबा
- (B) कोबाल्ट
- (C) लोहा
- (D) इनमें से कोई नहीं
169. निम्नलिखित में से कौन-सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है ?
- (A) चांदी
- (B) ग्रेफाइट
- (C) जर्मेनियम
- (D) ये सभी
170. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
- (A) शीतलक
- (B) नियंत्रक
- (C) मंदक
- (D) परिरक्षक
0 Comments