Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
301. लघु संचरण लाइन की लम्बाई होती है ?
- (A) 80 km तक
- (B) 80 km से 250km
- (C) 250 km से अधिक
- (D) 250 km
302. संचरण लाइन का नियमन ?
- (A) प्रेरकत्व लोड के शक्ति गुणक का मान कम होने पर बढता है
- (B) धारिता लोड के शक्ति गुणक का मान कम होने पर घटता है
- (C) उपयुक्त दोनों
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
303. किसी रेक्टीफायर उपकरण को बैट्री चार्जिंग के लिए प्रयोग करना है, तो उसके लिए रैक्टीफायर का चयन निम्नलिखित आधार पर करना चाहिए ?
- (A) शक्ति रेटिंग
- (B) वोल्टता एवं धारा रेटिंग
- (C) वोल्टता रेटिंग
- (D) एम्पियर-घंटा रेटिंग
304. डी. सी. का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) बैटरी चार्जिंग में
- (B) डी.सी. सिरीज मोटर चलाने में
- (C) विद्युत यंत्रों में
- (D) उपयुक्त सभी में
305. एक 9- फेज रोटरी कन्वर्टर में स्लिपरिंग की संख्या होती है ?
- (A) 9
- (B) 11
- (C) 12
- (D) 13
0 Comments