CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

 

681. एक अच्छा शिक्षक वह होगा जो ?

  • (A) कक्षा में अच्छा अनुशासन बनाए रखता है
  • (B) विद्यार्थियों को सबसे अधिक प्रेरणा देता है
  • (C) विद्यार्थियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करता है
  • (D) अच्छे अंक पाने में सहायता करता है

682. औपचारिक विद्यालयों व मुक्त विद्यालयों में बड़ा अन्तर क्या है?

  • (A) बाद वाले आधुनिक संयन्त्रों का उपयोग करते हैं
  • (B) पहले वाले सुव्यवस्थित होते हैं
  • (C) बाद वाले अपनी शिक्षण अधिगम प्रणाली में मुखाभिमुख घटक का कम प्रयोग करते हैं
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

683. एक समाजीकरण अभिकरण की दृष्टि से विद्यालय एक …… एजेण्ट कहा जा सकता है?

  • (A) अनुषंगी
  • (B) प्राथमिक
  • (C) तृतीयक
  • (D) संपूरक

684. किसी शिक्षक द्वारा बनाए गए किसी प्रश्नपत्र में छात्र-समूह का अधिक अंक पाना निश्चित रूप से क्या दर्शाएगा ?

  • (A) प्रश्नपत्र अच्छा बनाया गया है
  • (B) यह समूह एक उच्च उपलब्धि वाला है
  • (C) शिक्षक ने अच्छा पढाया है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

685. किसी संप्रेषण का सार हमारा ऎसा इंद्रियाधारित प्रत्यक्षण होता है, जो ?

  • (A) सूचना का केवल प्रक्रम करता है
  • (B) मस्तिष्क को सीधा कूट सूचना भेजता है
  • (C) प्राप्त सूचना की व्याख्या करता है
  • (D) प्राप्त सूचना पर चयनित ढंग से कार्य करता है

686. छात्रों की स्वाध्याय में रुचि जागृत करने के लिए आप क्या करेंगे ?

  • (A) स्वाध्याय ना करने के कारण को जानना चाहेंगे
  • (B) स्वाध्याय के महत्व पर भाषण देंगे
  • (C) भिन्न-भिन्न प्रकार की पुस्तकें पुस्तकालय में रखेंगे
  • (D) उनके अभिभावकों से सिकायत करेंगे

687. परिक्षा निकट हो और आपको आठयक्रम पुरा करना हो, मगर उसी समय किसी निकट सम्बन्धी की पुत्री के विवाह में सम्मिलित होना हो तो आप क्या करेंगे ?

  • (A) किसी सहयोगी पर पाठयक्रम का भार सौंपकर विवाह में सम्मिलित होंगे
  • (B) पाठयक्रम को छोड़ विवाह में जाएंगे
  • (C) विवाह में सम्मिलित नहीं होंगे
  • (D) अतिरिक्त समय में पाठयक्रम पूरा करेंगे

688. यदि कोई व्यक्ति आपके सामने आपके माता-पिता की बुराई करता है, तो आप क्या करेंगे ?

  • (A) उसकी बात ध्यान से सुनेंगे
  • (B) उसे बकवास बंद करने के लिए कहेंगे
  • (C) उससे सम्बन्ध तोड़ लेंगे
  • (D) इस काम में उसका साथ देंगे

689. इस बात की आशंका है कि सामाजिक बुराइयाँ स्कूल पर असर डाल रही हैं। इसकी रोकथाम के लिए आपका रवैया क्या होगा ?

  • (A) निराशावादी
  • (B) आशावादी
  • (C) उदासीन
  • (D) अन्य अध्यापकों की तरह

690. बालकों के लिए प्राथमिक स्तर पर मध्यान्ह भोजन व्यवस्था का लक्ष्य है ?

  • (A) राष्ट्र की आर्थिक असमानताओं को दूर करना
  • (B) गरीब बालकों के लिए निःशुल्क भोजन प्रदान करना
  • (C) बालकों को विद्यालय की ओर आकर्षित करना
  • (D) बालकों एवं उनके अभिभावकों को प्रलोभन देना

    Categories: CTET/TET GK