CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

691. नवोदय विद्यालयों की स्थापना का प्राथमिक उद्देश्य है ?

  • (A) ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी बालकों के लिए स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था करना
  • (B) सभी बालकों को स्तरीय शिक्षा प्रदान करना
  • (C) आर्थिक रूप से सशक्त बालकों के लिए स्तरीय शिक्षा का प्रबंध करना
  • (D) प्रतिभावान बालकों के लिए उत्तम शिक्षा की व्यवस्था करना

692. यदि एक अध्यापक अपनी आय में वृद्धि करना चाहता है, तो आप उसे क्या सलाह देना पसंद करेंगे ?

  • (A) वह कुछ अनैतिक कार्य करें और धन कमाएं
  • (B) वह घर पर ही अपने विषय की कोचिंग खोल लें तथा छात्रों को अतिरिक्त समय में पढाएं
  • (C) वह विद्यालय में ऎसे विभाग का कार्यभार संभालें जहां कुछ आय होने की सम्भावना हो
  • (D) वह उत्तम पुस्तकें लिखें और उन्हें प्रकाशित कराएं

693. एक प्रधानाध्यापक होने के कारण आप अपने अध्यापकों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे ?

  • (A) आप अध्यापकों के मनोबल को उठाने क
  • (B) आप अध्यापकों को नवाचार कार्यक्रमों तथा सेमीनारों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे
  • (C) आप अध्यापकों को रिफ्रेशर कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भेजेंगे
  • (D) आप दलित वर्ग के छात्रों के प्रति सहानुभूति रखने के लिए प्रेरित करेंगे

694. आजकल शैक्षिक तकनीकी का महत्व है, क्योंकि ?

  • (A) इससे छात्रों के अधिगम में वृद्धि होती है
  • (B) इससे समय की बचत होती है
  • (C) इससे प्रभावी शिक्षण किया जा सकता है
  • (D) उपयुक्त सभी

695. शिक्षा में कार्यानुभव से तात्पर्य है ?

  • (A) शैक्षिक जगत में प्रशिक्षण अनुभव
  • (B) उत्पादन युक्त शिक्षा व्यवस्था
  • (C) औद्योगिक अनुभवों से परिपूर्ण शिक्षा
  • (D) व्यावसायिक पाठयक्रमों हेतु निर्देशनपरक शिक्षा

696. निम्नलिखित में से कौनसी एक संवाद की प्रक्षेपी विधि नहीं हो सकती है ?

  • (A) लैपटाॅप द्वारा शिक्षण
  • (B) ओवरहैड प्रोजेक्टर
  • (C) स्लाइड प्रोजेक्टर
  • (D) इन्टरनेट सर्फिग

697. अध्यापक के लिए प्रथमोपचार (First-Aid) का ज्ञान क्यों आवश्यक माना जाता है?

  • (A) इससे अध्यापकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढती है
  • (B) विद्यार्थियों को कभी भी प्रथमोपचार की आवश्यकता हो सकती है
  • (C) अध्यापक स्वयं अपने स्वास्थ्य की उत्तम देखभाल कर सकते हैं
  • (D) विद्यार्थियों को प्रायः खेल के मैदान में सहायता पहुंचाई जा सकती है

698. सामुदायिक स्कूलों की स्थापना का बुनियादी लक्ष्य है ?

  • (A) समुदाय एवं समाज के मध्य पुल का निर्माण करना
  • (B) समुदाय का नेतृत्व करना
  • (C) सामुदायिक जीवन केन्द्रों के रूप में विकसित करना
  • (D) समुदाय की हितसाधना में लिप्त करना

699. विद्यालयों में अभिभावक-अध्यापक संघों की स्थापना का उद्देश्य होता है ?

  • (A) अध्यापक ट्युशन न लेने वाले अभिभावकों को पूर्व चेतावनी दे सकें
  • (B) अभिभावक एवं अध्यापकों के मध्य मधुर भावों का विनियमन हो सके और सम्बन्ध मजबूत बनें
  • (C) अभिभावक एवं अध्यापकों के मध्य छात्रों की उन्नति के लिए पर्याप्त विचार-विमर्श सम्भव हो सकें
  • (D) अध्यापकों को अच्छे-अच्छे उपहार प्राप्त हो सके

700. आप छात्रों में श्रम की महत्ता सम्बन्धी भावनाओं का विकास किस प्रकार करेंगे ?

  • (A) आप श्रमिकों के जीवन सम्बन्धी फिल्म शो का आयोजन करेंगे
  • (B) आप उन्हें श्रम की महत्ता पर व्याख्यान देंगे तथा निबंध लिखवाएंगे
  • (C) आप छात्रों से सप्ताहांत में श्रमदान कराएंगे
  • (D) आप छात्रों को मजदूरों से मिलवाएंगे

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *